रोहतास जिले में कोविड-19 को मात दे स्वस्थ होने वाले चार युवकों ने जिला स्वास्थ्य समिति की पहल पर पटना में प्लाजमा डोनेट कर मानवता की सेवा की. प्लाज्मा दान कर लौटने वाले चारों दानवीरों को जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में डीआरडीए सभागार में आयोजित समारोह में प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व पौधा देकर सम्मानित किया है. ये चारों दानवीर पवन कुमार, विकास कुमार सिंह, मोहम्मद अली एवं मुकेश कुमार है, जो पटना एम्स में किसी मरीज की जान बचाने के लिए अपना प्लाज्मा दान किये हैं.
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में डीएम पंकज दीक्षित ने कहा कि कोविड-19 से जंग लड़ जो लोग स्वस्थ हो चुके हैं, उनका प्लाज्मा दूसरे मरीजों की जान बचाने के लिए काम आता है. इसी तरह के कोविड-19 से जंग जीते जिले के नौ लोगों ने स्वेच्छा से अपना प्लाज्मा दान करने की पहल की है. इसी नौ में चार पवन कुमार, विकास कुमार सिंह, मोहम्मद अली व मुकेश कुमार ने अपना प्लाज्मा पटना एम्स में दान किया है. ऐसे दानवीरों को उनके नेक काम के लिए सम्मानित किया गया है. उन्होंने बताया कि और दो लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए पटना एम्स भेजा जायेगा.
डीएम ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुआ कोई भी व्यक्ति दूसरे मरीजों की जान बचाने के लिए अपना प्लाज्मा दान कर सकता है. उन्होंने बताया कि दान देने के बाद उतना प्लाज्मा 24 घंटे के अंदर शरीर में तैयार हो जाता है.
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल विश्व के लिए दुखद समय है. इस परिस्थिति में सभी की मदद करनी चाहिए. कोरोना के विजेताओं से उन्होंने अपील किया कि वे आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करें. यह बड़ा योगदान होगा. मौके पर डॉ. राघवेंद्र, डॉ. प्रियमोहन सहाय, राजेन्द्र कुमार आदि थे.