सीआरपीएफ मुरली कैंप बंजारी द्वारा मंगलवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत रोहतास प्रखंड क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए वाहन चालन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. सहायक कमांडेंट सुभाष चंद्र झा ने बताया कि कुल 25 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण पूरा कर लेने के बाद सभी को ड्राइविग लाइसेंस दिया जाएगा. प्रशिक्षण ले रहे सभी युवाओं का लर्निंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है.
कमांडेंट ने बताया कि मोटर चालक प्रशिक्षण 13 अक्टूबर से तीन नवंबर तक चलेगा. इस दौरान कोरोना को देखते हुए सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा जा रहा है. एसएसकेके मोटर ट्रेनिग स्कूल के प्रबंधक शंभू कुमार ने सभी प्रशिक्षार्थियों को वाहन चलाने के लिए आवश्यक बिदुओं की जानकारी दी गई.
मौके पर 47 बटालियन के अधिकारी जीडी रामचंद्र, उप निरीक्षक जेएल चेपियार, उपनिरीक्षक धीरेंद्र महतो, अजीत सिंह, ललन कुमार, ब्रजभूषण, धनंजय कुमार समेत प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे.