रोहतास में दिनभर रुक-रुककर होती रही बारिश, मौसम भी लोगों को भाया, कई जगह जलभराव

रोहतास में भी चक्रवाती तूफान ताउते का असर दिखा. जिले में पिछले 24 घंटे से मौसम का रुख बदला हुआ है. बुधवार शाम से ही जिले में रुक-रूककर बारिश होने लगी. कई जगहों में बादलों की गरज के साथ तेज हवाओं भी चली. यह बारिश कभी तेज तो कभी हल्की थी. गुरुवार को भी दिनभर रुक-रूककर बारिश होती रही. बारिश से सासाराम शहर के कई मोहल्लों में जलभराव की स्थिति है. जिससे निगम की सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए. तो वहीं ताउते तूफान की वजह से बारिश के कारण मौसम भी खुशनुमा हो गया है. लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है. बारिश और पारा गिरने से मौसम तो अति सुहाना हो गया.

वहीं कृषि कार्य करने वाले किसानों के लिए यह चक्रवाती बारिश अनुकूल माना जा रहा है जबकि खिसकते भूतल के जलस्तर में भी आंशिक सुधार आने की बात बताई जा रही है. देर रात से रुक-रुककर हो रही बारिश से कई किसानों के चेहरे खिले हैं. जिले के कई दर्जनों ऐसे गांव हैं जहां बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती की जाती है. वर्षा के अभाव में किसान डीजल पंप चला कर अपनी हरी सब्जियों के खेत में पानी पहुंचा रहे थे. पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश ने उनकी परेशानियों को काफी हद तक कम किया है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here