रोहतास में पुलिस सप्ताह के तहत पुलिस व छात्रों के बीच हुआ वाद-विवाद प्रतियोगिता

बिहार पुलिस सप्ताह के तहत मंगलवार को एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में रोहतास पुलिस के द्वारा डालमियानगर के मॉडल स्कूल परिसर एवं सासाराम के डीएवी पब्लिक स्कूल अदमापुर में महिला एवं बाल सशक्तिकरण वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही सड़क दुर्घटना पर रोकथाम, शराबबंदी व पुलिस पब्लिक के बीच आपसी भाईचारा पर भी डिबेट हुआ.

इस दौरान विद्यालय छात्र-छात्राओं ने महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए. डालमियानगर मॉडल स्कूल में मुख्य अतिथि डेहरी एएसपी नवजोत सिमी, डीएसपी हेड क्वार्टर सरोज कुमार शाह, डीएसपी प्रशिक्षण अर्चना कुमारी संयुक्त रूप से थे. विद्यालय के प्राचार्य आरपी शाही ने मौजूदा समय में महिला एवं बाल सशक्तिकरण पर सरकार द्वारा किए गए कार्य तथा समाज की जवाबदेही के साथ प्रशासन द्वारा इस पक्ष में लगातार किए जा रहे कार्यों पर चर्चा किया.

मंच का संचालन विद्यालय के छात्र अभिषेक भारद्वाज द्वारा किया गया. विद्यालय के कक्षा 10वीं की छात्रा रिया सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, लाडली एवं सक्षम योजना, स्टैंड अप योजना, नारी सशक्तिकरण पुरस्कार योजना, कन्यादान योजना, सुकन्या योजना इत्यादि पर अपना विचार प्रस्तुत किया.

एएसपी नवजोत सिमी ने सभी छात्र-छात्राओं से पढ़ाई एवं उनके लक्ष्य की चर्चा कर हौसला बढ़ाते हुए सफलता प्राप्त करने के अनेक गुर सिखाए. उन्होंने पुलिस पब्लिक की बेहतर तालमेल के लिए जागरूक किया. कहा कि जागरूकता में मौलिक अधिकार व कर्तव्यों को हमें जानना चाहिए, ताकि पुलिस और पब्लिक के बीच की कड़ी मजबूत हो सके. समाज कल्याण में मौलिक कर्तव्य का बहुमूल्य स्थान है.

Leave a Reply