नवरात्र के पहले दिन डेहरी में निकली कलश यात्रा, सोन तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शारदीय नवरात्र को लेकर शनिवार को झारखंडी मंदिर के समीप सोन नद के पावन तट से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा निकाली गई. इस दौरान सोन तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही. कलश में जल भर कर श्रद्धालुओं द्वारा दुर्गा पूजा पंडालों व घरों में कलश स्थापना कर मां दुर्गा की आराधना का शुभारंभ किया गया.

नवरात्र के पहले दिन मंत्रोच्चारण के साथ मां शैलपुत्री की पूजा आरंभ हुई. इसको लेकर डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के अधिकतर मंदिरों व घरों में कलश स्थापना के चलते भक्तिमय माहौल बना रहा. भक्तों ने दुर्गा सप्तशती के मंत्रों के उच्चारण कर मां दुर्गा की आराधना की. पूजा पंडालों में विधि-विधान से कलश स्थापना की गई.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here