रोहतास पुलिस ने टॉप-10 में शामिल कुख्यात अपराधी को मध्यप्रदेश में ट्रेन से किया गिरफ्तार, लूट, चोरी, डकैती सहित कई मामले चल रहा था फरार

रोहतास पुलिस ने फरार चल रहे टॉप टेन की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी सत्येंद्र नट को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी चेन्नई-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस से की गई है.

डेहरी एसडीपीओ विनिता सिन्हा ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि सत्येंद्र नट की तलाश पुलिस कई मामलों में कर रही थी. अकोढ़ीगोला थाना कांड संख्या 27/23 के बाद वह फरार चल रहा था. इस मामले में उसके द्वारा स्टेट हाइवे पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. एसडीपीओ ने बताया मामले में एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर अकोढ़ीगोला थानाध्यक्ष, डीआईयू और एसटीएफ की संयुक्त टीम का गठन किया गया था. टीम को गुप्त सूचना मिली की अपराधी चेन्नई-गया एक्सप्रेस से डेहरी लौट रहा है.

सत्यापन के बाद विशेष टीम मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंची. जैसे ही चेन्नई-गया एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर स्टेशन पहुंची, टीम द्वारा ट्रेन में खोजबीन शुरू की गई. कटनी स्टेशन के समीप पहुंचते ही पुलिस ने सत्येंद्र नट को ट्रेन में गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार अपराधकर्मी सत्येंद्र नट को उसी ट्रेन से रोहतास लाया गया. एसडीपीओ ने बताया कि सत्येंद्र नट पर काराकाट, अकोढ़ीगोला, नासरीगंज, राजपुर, इंद्रपुरी थानों में लूट, चोरी, डकैती, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. गिरफतार अपराधकर्मी सतेंद्र नट रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सखरा का रहने वाला है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी से रोहतास पुलिस पूछताछ कर रही है.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here