सासाराम: आरपीएफ ने ट्रेन में रो रहे बिछड़े 4 वर्षीय बच्चे को परिजनों से मिलाया, परिजन बोले- अत्यधिक भीड़ होने से बिछड़ गया था बच्चा

बनारस-रांची एक्सप्रेस में अत्यधिक भीड़ के कारण परिजनों से बिछड़े चार वर्षीय बच्चे को आरपीएफ की सहयोग से सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया. आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बुधवार को बताया कि उन्हें सूचना कि गाड़ी संख्या 18612 वाराणसी-रांची एक्सप्रेस ट्रेन को वाराणसी से खुलने के साथ ही बोगी संख्या एस-4 के बर्थ संख्या 50 के पास एक छोटा बच्चा रो रहा है. सूचना पर आरपीएफ की टीम ने ट्रेन को सासाराम रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही बच्चे को रेलवे स्टेशन पर उतारा. बच्चे से पूछताछ की. बच्चा छोटा होने पर उसने कुछ नहीं बताया. जिसके बाद बच्चे को चाइल्ड लाइन रोहतास के हवाले किया गया.

उसी दौरान सूचना देने वाले यात्री का पुनः फोन आया कि बच्चे के परिजन बच्चे को खोजते हुए डेहरी-ऑन-सोन में कोच में आए हैं. जिनको आरपीएफ पोस्ट सासाराम का पता दे दिया गया. इसके बाद बच्चे के परिजन रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम आए. जिनके द्वारा बच्चे की पहचान की गई.

परिजन ने बताया कि गाड़ी में अत्यधिक भीड़ होने के कारण हमारा बच्चा हमसे बिछड़ गया. जिसको गाड़ी में काफी खोजबीन करने के उपरांत भी नहीं मिल रहा था. उसी क्रम में पूछते हुए यात्रियों द्वारा बताया गया कि एक छोटे बच्चे को उक्त कोच से आरपीएफ सासाराम को दिया गया. इसके बाद चाइल्ड लाइन सासाराम की चाइल्ड काउंसलर प्रीतम कुमारी ने बच्चे का सही सत्यापन कर बच्चे के गढ़वा निवासी परिजनों को सौंप दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here