डेहरी में ओवरलोड व बिना चालान के बालू लदे 20 ट्रक जब्त, एसडीएम के नेतृत्व में चला अभियान; तीन थानों की पुलिस रही मौजूद

रोहतास में बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस-प्रशासन अभियान चला रही है. इसी कड़ी में डेहरी एसडीएम चंदिमा अत्री के नेतृत्व में गुरुवार आधी रात में विशेष अभियान चलाकर 20 ओवरलोड व बिना चालान के बालू लदे ट्रकों को जब्त किया गया है. एसडीएम के नेतृत्व में गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक चले कार्रवाई से जीटी फोर लेन एवं बालू घाट जाने वाले सड़कों पर हड़कंप मच गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम चंद्रिमा अत्री व सीओ अनामिका कुमारी ने देर रात दो बजे कार्रवाई शुरू की, जो अहले सुबह तक चली. कार्रवाई में दरिहट थाना, डालमियानगर थाना एवं डेहरी नगर थाना की पुलिस शामिल थी. इस दौरान पुलिस प्रशासन की टीम को देखते ही बालू माफिया बालू लदे ट्रक छोड़कर फरार हो गए. अभियान के दौरान प्रशासन ने 20 ओवरलोड ट्रक जब्त किए गए हैं. बताते हैं कि अधिकांश ट्रकों की जब्ती पाली रोड से हुई. इनमें से कुछ ट्रक औरंगाबाद जिले के बारूण बालू घाट से तो कुछ रोहतास दरिहट बालू घाट से आ रहे थे. सभी जब्त ट्रकों पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

एसडीएम चंद्रिमा अत्री ने कहा कि अधिकांश ट्रकों की जब्ती पाली रोड से हुई. इनमें से कुछ ट्रक औरंगाबाद जिले के बारूण बालू घाट से तो कुछ डालमियानगर व दरिहट थाना क्षेत्र के बालू घाट से आ रहे थे. सभी पकड़े गए वाहनों पर अग्रेत्तर कानूनी कार्रवाई का निर्देश अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को दिया गया है. ऐसी कार्रवाई निरंतर आगे भी की जाएगी.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here