डीएम ने कोचस प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण, बीपीआरओ समेत आठ कर्मियों से स्पष्टीकरण

रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार को कोचस प्रखंड में संचालित योजनाओं के निरीक्षण में प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जिलाधिकारी के पहुंचते ही कार्यालय में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रखंड व अंचल कार्यालय के विभिन्न कक्षों में पहुंच योजनाओं व कई फाइलों का अवलोकन किया. डीएम ने बीडीओ व सीओ समेत अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, वृद्धा पेंशन, लोहिया स्वच्छता अभियान, दाखिल-खारिज सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का समीक्षा किया.

Ad.

डीएम ने इसके साथ ही योजनाओं को समयसीमा में अधूरे कार्यो को पूरा करने का स्पष्ट निर्देश दिया. उन्होंने कई योजनाओं में देरी पर अधिकारियों की क्लास लगाते हुए कहा कि किसी कीमत पर योजनाओं के अमल में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कार्यो में लापारवाही देख डीएम ने कड़ी फटकार लगा कर्मियों को सुधार लाने की बातें कहीं.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सात निश्चय योजना अंतर्गत नल-जल, नली-गली योजना का निश्चय पोर्टल पर प्रगति रिपोर्ट अपलोड नहीं करने, योजना का अभिलेख अपडेट नहीं करने, योजनाओं का सही अनुश्रवण नहीं करने एवं ससमय योजना का कार्य पूर्ण नहीं करने के कारण कोचस प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव, सभी पंचायत तकनीकी सहायक, लेखापाल एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर से स्पष्टीकरण की मांग कर अगले आदेश तक वेतन स्थगित कर दिया है. उन्होंने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार योजना के तहत प्रखंड में लक्षित 23 सामुदायिक शौचालयों के निर्माण अगले दस दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश देते हुए डीएम ने अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी कोचस को योग्य भूमिहीन लाभुकों के आवंटित भूमि को चिन्हित कर आवास निर्माण प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया है.

वहीं, आवास योजना में प्रगति रिपोर्ट संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उन्होंने बलथरी, गारा एवं चितांव पंचायत के आवास सहायक से स्पष्टीकरण की मांग कर अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने का भी निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि प्रखंड अंतर्गत निर्मित पंचायत सरकार भवन एवं हस्तांतरित भवन का वरीय अधिकारी स्थल निरीक्षण एवं जांच कर लोक सेवा का अधिकार से संबंधित कार्यों का क्रियान्वयन अनिवार्य रूप से जारी करना सुनिश्चित करेंगे. निरीक्षण के दौरान डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद, एडीएम लालबाबू सिंह, डीआरडीए निदेशक मोहम्मद मुमताज, सदर एसडीओ मनोज कुमार, डीपीओ सुनीता कुमारी, वरीय उप समाहर्ता चेत नारायण राय, डीसीएलआर प्रेमकांत सूर्य सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here