रोहतास जिले के डेहरी स्थित स्थानीय बिहार विशेष सैन्य पुलिस बल दो में चल रहे राज्य स्तरीय सच्चिदानंद अखौरी शूटिंग प्रतियोगिता में रविवार को बीसैप के अधिकारियों के बीच पिस्टल और रिवाल्वर स्पर्धा प्रतियोगिता हुआ. प्रतियोगिता के दौरान सर्वाधिक अंक 183 प्राप्त करने वाले बीसैप दो डेहरी के डीएसपी शिव शंकर कुमार को ऑल ओवर चैंपियन घोषित किया गया है. चार अलग-अलग दूरी के चरणों में हुई शूटिंग के दौरान तीन मौकों पर उन्होंने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए.
वहीं 50 गज की दूरी से स्नैप लाइन पोजीशन की फायरिंग में वह पिछड़ते हुए महज 36 अंक प्राप्त कर सके. हालांकि ओवरऑल उन्होंने सबसे अधिक अंक प्राप्त करते जलवा बरकरार रखा. दूसरी ओर बिहार विशेष सैन्य पुलिस बल 12 के समादेष्टा पूरन कुमार झा 156 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. अन्य अधिकारियों के अंक तालिका को देखे तो बीसैप 3 के एसीओ सागर कुमार 134 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर, पुनः 125 अंकों के साथ ही पूरन कुमार झा चौथे एवं बीसैप दो की समादेष्टा स्वप्ना जी मेश्राम 120 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर थीं.
इस दौरान 15 गज स्क्यूवाइटिंग पोजिशन (डबल हैंड ग्रीप) में पहले विजेता डेहरी बीसैप के डीएसपी शिवशंकर चौहान बने. उन्हें 46 अंक प्राप्त हुआ. जबकि दूसरे विजेता कमांडेंट पूरन कुमार झा व तीसरे विजेता कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम रही. 25 गज प्रतियोगिता में पहले विजेता डीएसपी शिवशंकर कुमार तथा दूसरे और तीसरे विजेता के कमांडेंट पूरन कुमार झा घोषित हुए हैं. 40-30 गज अटैक पोजीशन के दौरान पहले विजेता डीएसपी शिवशंकर कुमार, दूसरे विजेता पूरन कुमार झा व तीसरे विजेता डीएसपी मुशीर आलम हुए.
50 गज स्नैप लाइन पोजीशन के दौरान कमांडेंट पूरन कुमार झा ने पहला स्थान प्राप्त किया. जबकि दूसरे विजेता कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम व तीसरे विजेता सहायक समादेष्टा सागर कुमार रहे. बिहार सैन्य पुलिस बल दो डेहरी की कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि बीसैप के अधिकारियों के बीच पिस्टल और रिवाल्वर स्पर्धा प्रतियोगिता में 21 वाहिनियों से आए 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी द्वारा 32 चक्र पिस्टल व रिवाल्वर से कुल चार तरह की प्रतिस्पर्धा में भाग लिया. उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रतिभागियों के बीच स्टेन और काबाईन प्रतियोगिता होगी.