आज नवरात्रि का अंतिम दिन है. जिले के तमाम दुर्गापूजा पंडाल में आज भीड़ उमड़ पड़ी है. जिलेभर के तमाम शहरों एवं बाजारों से लेकर छोटे गांव में एक से बढ़कर एक खूबसूरत और अनोखे पूजा पंडाल बनाए गए हैं. जिसकी खूबसुरती देखत ही बन रही है. आदर्श नवयुवक संघ श्रीशंकर पूरी तकिया द्वारा बनाया गया पूजा पंडाल सबसे अनोखा है.
इस भव्य आकर्षक पंडाल को बिहार के टॉप-10 पूजा पंडाल में नौवें स्थान पर शामिल किया गया है. करीब 20 लाख की लागत से बना यह पूजा पंडाल सोशल मीडिया के द्वारा देश-विदेश में वायरल हो रहा है. वजह यह है कि यह पूजा पंडाल बाहुबली फिल्म के माहिष्मती साम्राज्य की हूबहू कॉपी जैसा दिखता है. 140 फीट ऊंचे इस महल में लगे झाड़ बत्ती फिल्म बाहुबली टू के महिष्मती महल की याद दिलाती हैं. इस दुर्गापूजा भी खूब सजा है अपने रोहतास जिले का गांव-शहर. रोहतासDistrict पर देखिए जिले के लगभग हर गांव-शहर के पूजा पंडाल और देवी माँ की प्रतिमा.
आप रोहतास जिले के हर गांव/शहर के दुर्गापूजा की तस्वीरें हमारे फेसबुक पेज रोहतासDistrict पर देख सकते हैं.