कोहरे का असर: सासाराम व डेहरी से गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द, सप्ताह में एक दिन नहीं चलेगी महाबोधि

बिहार में आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है. इस बीच पूर्व मध्य रेलवे ने कोहरे की वजह से 46 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. जबकि 21 ट्रेनों का परिचालन सप्ताह में एक व दिन बंद किया गया है. यह व्यवस्था 1 दिसंबर 2021 से 1 मार्च 2022 तक रहेगी. इनमें सासाराम एवं डेहरी स्टेशन से गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि महाबोधि एक्सप्रेस का परिचालन अप-डाउन में सप्ताह में एक दिन बंद किया गया है.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से 1 दिसंबर 2021 से 1 मार्च 2022 तक कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन रद्द एवं कुछ का आंशिक समापन/प्रारंभ तथा कुछ ट्रेनों का परिचालन के दिनों में कमी की गयी है. उन्होंने बताया कि पूमरे के 46 ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि 21 ट्रेनों का परिचालन सप्ताह में एक व दिन बंद किया गया है.

इनमें सासाराम एवं डेहरी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12988- अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक, 12987- सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 2 दिसंबर 2021 से 1 मार्च 2022 तक, ट्रेन संख्या 12357- कोलकाता-अमृतसर दुर्ग्याणा एक्सप्रेस को 30 नवंबर 2021 से 26 फरवरी 2022 तक, 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्ग्याणा एक्सप्रेस को 2 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक, ट्रेन संख्या 18103- टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक एवं 18104- अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को 1 दिसंबर 2021 से 2 मार्च 2022 तक रद्द रहेगा.

इसके अलावे ट्रेन संख्या 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस को 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक प्रत्येक सोमवार को तथा ट्रेन संख्या 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस को 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक प्रत्येक मंगलवार को रद्द किया गया है. जबकि 3 दिसंबर 2021 से 25 फरवरी 2022 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02177 हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आगरा कैंट में किया जाएगा. अथार्त यह ट्रेन आगरा कैंट और मथुरा के बीच रद्द रहेगी. वही, 6 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2021 तक मथुरा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02178 मथुरा-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आगरा कैंट से किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here