पुरी से आनंद विहार के लिए चलेगी साप्ताहिक ट्रेन, सासाराम में भी स्‍टॉपेज; देखें टाइम शेड्यूल

पुरी ओडिशा से आनंद विहार टर्मिनस दिल्ली के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी. इस ट्रेन का सीधा फायदा यूपी, बिहार, झारखंड और ओडिशा के यात्रियों को होगा. रेलवे बोर्ड द्वारा ट्रेन के टाइम टेबल का ऐलान कर दिया है. ट्रेन पुरी से शनिवार को रवाना होगी. वहीं, आनंद विहार टर्मिनस से रविवार को रवाना होगी. पुरी-आनंद विहार टर्मिनस में कुल 22 कोच होंगे.

सप्ताह में एक दिन चलने वाली इस ट्रेन का ठहराव सासाराम जंक्शन पर भी होगा. रेलवे ने गया व डीडीयू के बीच सिर्फ सासाराम में ही इस ट्रेन का ठहराव दिया है. नई ट्रेन का ठहराव सासाराम में दिए जाने से रोहतास जिले के लोगों में खुशी व्याप्त है.

अप में यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को सुबह 04.15 में पूरी से खुलकर उसी दिन रात में 10.54 बजे सासाराम स्टेशन पर पहुंचेगी. जहां दो मिनट रुकने के बाद आनंद विहार के लिए रवाना हो जाएगी. जबकि डाउन में आनंद विहार से प्रत्येक रविवार की शाम 05.20 में खुलकर अगले दिन सोमवार की सुबह 04.28 में सासाराम स्टेशन पहुंचेगी.

पुरी व आनंद विहार के बीच यह ट्रेन सखी गोपाल, खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जखनपुरा, हरिश्चंद्रपुर, कोडूझागढ़, वंशपानी, डेगोपासी, बोकारो स्टील सिटी, चाईबासा, गोमो, चंदेल, मुरी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, कोडरमा, गया, सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, टुंडला में रुकेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here