रोहतास के पांच नगर निकायों में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, ओवरऑल 58.74% हुआ मतदान, 20 को रिजल्ट

रोहतास जिले के पांच नगर निकायों में प्रथम चरण का मतदान रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. नोखा व डेहरी डालमियानगर नगर परिषद क्षेत्र और रोहतास, नासरीगंज व कोआथ नगर पंचायत में सुबह के 7 बजे से चुनाव शुरू हुआ, जो शाम के पांच बजे संपन्न हुआ. चुनाव के शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस-प्रशासन से सुबह से लगी रही. ओवरऑल 58.74% प्रतिशत मतदान हुआ. महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 59.134 एवं पुरुषों का 58.448 रहा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, एसपी आशीष भारती व डीडीसी शेखर आनंद नोखा एवं डेहरी में कई बूथों पर पहुंचकर जायजा लिया. इस दौरान बूथों पर सभी पोलिंग एजेंटों की जांच की गई. डेहरी नगर परिषद क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया शुरू करने से पहले मतदान केंद्रों पर किये गये मॉक पोल के दौरान पांच कंट्रोल यूनिटों में खराबी आने पर उसे तुरंत बदल दिया गया. चुनाव में लगे प्रशासनिक अधिकारियों की तत्परता के कारण वोटिंग प्रभावित नहीं हुई.

नव उत्क्रमित नगर परिषद नोखा में 60.09 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि डेहरी नगर परिषद में 48.94 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, रोहतास नगर पंचायत में 61.29 प्रतिशत, नासरीगंज नगर पंचायत में 58 प्रतिशत एवं कोआथ में 59.38 प्रतिशत वोट पड़े. मतदान में महिलाओं की भी अच्छी-खासी भागेदारी रही. मतदान में युवाओं में विशेष उत्साह दिखा. लेकिन कई मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था नहीं थी. बुजुर्ग को बहुत मुश्किल से हाथों के सहारे पकड़कर मतदान ले जाया जा रहा था.

नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन भी मुस्तैद दिखी. तीनों अनुमंडल के नगर निकाय क्षेत्रों में एसडीओ और एसडीपीओ सभी बूथों पर भ्रमण करते देखे गए. गली-मोहल्लों में मोबाइल गस्ति दल भ्रमण करते नजर आए. इसी के साथ ही मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद पदों के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. मंगलवार को उनके भाग्य का फैसला होगा. हालांकि इस दौरान प्रत्याशियों में बेचैनी देखने को मिल रही है. वहीं प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक देर शाम तक वोट का आकलन करते रहे. हालांकि पूरी तरह से मौन हैं. ऐसे में परिणाम आने के बाद स्पष्ट होगा कि किसके सिर ताज होगा और किसे पटखनी मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here