विश्व पर्यावरण दिवस पर हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित, ये हैं टॉप

5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में रोहतास वन प्रमंडल द्वारा प्रकृति-चित्रण और पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. सोशल डिस्टेसिंग को देखते हुए प्रतियोगिता ऑनलाइन मोड में किया गया था. जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाये जाने वाले प्रतिभागियों को रोहतास वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रद्युम्न गौरव द्वारा पुरस्कार एवं पौधा देकर सम्मानित किया जाएगा. प्रकृति-चित्रण में 70 एवं पेंटिग प्रतियोगिता में लगभग 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. बता दें कि उपरोक्त नामित प्रतिभागी 11 जून 2020 को 11:00 बजे पुर्वाहन में सासाराम स्थित रोहतास वन प्रमंडल पदाधिकारी कार्यालय के प्रगांण में उपस्थित होकर पुरस्कार ग्रहण करेगें.

प्रकृति-चित्रण में ये प्रतिभागी हैं टॉप:-

  • प्रथम स्थान: कुमारी अर्चना, पिता-अमरेन्द्र नारायण सिंह, ग्राम-शिवपुर, पोस्ट-तराढ़, थाना-नोखा
  • द्वितीय स्थान: रौशन कुमार सिंह, पिता-रविप्रताप सिंह, ग्राम-बस्तीपुर, थाना-इन्द्रपुरी
  • तृतीय स्थान: हुमेरा कुरैशी, पिता-मो0 हलीन, ग्राम-बड़ा शखपुरा, सासाराम

पेंटिग प्रतियोगिता में ये प्रतिभागी हैं टॉप:-

  • प्रथम स्थान: दिव्यंका केशरी, पिता-मंटु केशरी, मुहल्ला-पंजाबी, सासाराम
  • द्वितीय स्थान: अंकित कुमार, पिता-भगवान सिंह, ग्राम-आहन, पोस्ट-बेलवाइ, जिला-रोहतास.
  • तृतीय स्थान: कुमारी शोभा पटेल, पिता-सतेन्द्र चौधरी, ग्राम-टेकारी, बेदा नहर
Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here