अब डीडीयू-गया रेलखंड पर 130 किमी की रफ्तार से दौड़ने लगी एक्सप्रेस ट्रेनें

पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलमंडल में ग्रैंड कार्ड पर ट्रेनों के परिचालन के संबंध में एक नए युग की शुरुआत हुई है. दरअसल डीडीयू से गया जंक्शन के बीच वर्तमान में परिचालित की जा रही छ: जोड़ी स्पेशल ट्रेनें डीडीयू मंडल के अंतर्गत ग्रैंड कॉर्ड पर आज से अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से परिचालित की जाएंगी. आज डीडीयू जंक्शन और गया जंक्शन के बीच नयी दिल्ली-भुवनेश्वर पुरुषोत्तम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 130 किमी प्रति घंटा की गति से की गयी. डीडीयू मंडल के अंतर्गत ग्रैंड कॉर्ड पर 130 किमी प्रति घंटा की गति से परिचालित होने वाली यह पहली गैर राजधानी/दुरंतो/गरीब रथ ट्रेन है. गया जंक्शन पहुंचने पर ट्रेन के परिचालन दल सदस्यों का अभिनंदन किया गया.

Ad.

बता दें कि इससे पहले इस रेलमार्ग पर कई ट्रेनों का ट्रॉयल 130 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से परिचालित करके की गयी है, जो पूरी तरह से सफल रही है. इस आशय की स्वीकृति मुख्यालय हाजीपुर द्वारा डीडीयू मंडल को प्राप्त हो चुकी है. ग्रैंड कॉर्ड पर विभिन्न ट्रेनों की अधिकतम गति सीमा में वृद्धि डीडीयू रेलमंडल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. ट्रेनों की गति वृद्धि से मंडल के अंतर्गत ट्रेन परिचालन क्षमता में बढ़ोतरी होगी.

110 से 130 किमी प्रति घंटा तक गति से चलने वाली ट्रेने:-

  • 02357/58 (कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना स्पेशल)
  • 02381/02382 (हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा स्पेशल)
  • 02801/02802 (भुवनेश्वर-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम स्पेशल) 

ये राजधानी श्रेणी की ट्रेनें अब अप तीसरी लाइन में भी 130 किमी प्रति घंटा से परिचालित की जाएंगी:-

  • 02301/02302 (हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी स्पेशल)
  • 02823/02824 (भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी स्पेशल)
  • 02453/02454 (राँची-नयी दिल्ली राजधानी स्पेशल)

डीडीयू रेलमंडल के डीआरएम पंकज सक्सेना ने बताया कि मंडल में ग्रैंड कार्ड पर ट्रेनों के परिचालन के संबंध में यह नए युग की शुरुआत है. डीडीयू मंडल रेल अवसंरचना विकास व उन्नयन हेतु निरंतर कार्यरत है. कम समय में यात्रियों को गंतव्य तक का सफर कराने के प्रति रेलवे कृतसंकल्पित है. अब डीडीयू मंडल के डीडीयू जंक्शन से गया जंक्शन तक छ: जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को 130 किलोमीटर के प्रतिघंटा रफ्तार से परिचालन किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here