विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया के फेक न्यूज पर आयोग की पैनी नजर रहेगी. इसके लिए आयोग ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये जिला के सभी निर्वाची पदाधिकारियों को सोशल मीडिया व फेक न्यूज पर नजर रखने का निर्देश दिया है. आयोग के अधिकारियों ने बुधवार को मीडिया प्रमाणीकरण पर्यक्षण से संबंधित कई निर्देश दिए. कोरोना संक्रमण को लेकर जिला के सभी निर्वाची पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों ने अपने-अपने कक्ष में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये आयोग के दिशा-निर्देशों को सुने.
उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर अनेक गलत न्यूज प्रसारित होते हैं. सोशल मीडिया पर फेक न्यूज भी चलते हैं. इस बार उस पर नजर रहेगी. वीडियो कांफ्रेसिंग में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, अपर समाहर्ता लालबाबु सिंह, एसडीसी चेतनारायण राय,सदर एसडीएम मनोज कुमार, डीसीएलआर प्रेमकांत सूर्य आदि मौजूद थे.