मौसम बदलने के साथ आग की घटनाएं शुरू हो गई हैं. शुक्रवार को करगहर के बड़की अकोढ़ी गांव में विद्युत पावर सब स्टेशन से निकली चिंगारी ने 50 बीघे गेहूं की खड़ी फसल को जलाकर राख कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि डांगराडीह मौजा में लगी आग से डेढ़ दर्जन किसानों के गेहूं की फसल जली है. दमकल आने के बाद आग पर काबू पाया गया. किसानों का कहना है कि पावर स्टेशन से पानी मुहैया नहीं कराया गया. करीब पंद्रह लाख रुपए की फसल जली है. किसान ने आर्थिक मदद की सरकार से गुहार लगाई है. वहीं विद्युत पावर सब स्टेशन से निकली चिंगारी को लेकर किसानों में रोष व्याप्त है. किसान बिजली विभाग अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर करने की तैयारी कर रहे हैं.