रोहतास की पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज, अबतक जिले के 43 मरीजों ने कोरोना काे दी मात

फाइल फोटो

रोहतास जिले की पहली कोरोना पॉजिटिव महिला कोरोना को मात देकर ठीक हो गयी. उसका इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पटना में चल रहा था, जहां से गुरुवार को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. 60 वर्षीय महिला सासाराम की निवासी है, जो गत 21 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मिलने पर नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पटना में भर्ती करायी गयी थी. इनका इलाज करीब 23 दिनों तक चला.

ज्ञात हो कि सासाराम के बरादरी मुहल्ला निवासी कोरोना संक्रमित महिला सासाराम के एक डॉक्टर के यहां इलाज के लिए दो दिन गयी थी. जहां से उसे जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल भेजा गया था. एक दिन के इलाज के बाद शक होने पर उसके सैम्पल की जांच करायी गयी थी, जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी. यह जिले में कोरोना का पहला मामला था. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की एक झड़ी सी लग गई. प्रशासन चौकस हो उठा. उसके संपर्क ढूंढे जाने लगे. संपर्क कैमूर जिले तक पहुंचा, तो जिले के कई प्रखंडों में इसका प्रसार हो गया. एक पर एक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ते गयी. उसके परिवार के ही कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले. जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल थे. करीब 26 लोग इस चेन से जुड़े पॉजिटिव मिले. वैसे वर्तमान में जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 76 तक पहुंच गयी है. साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित 70 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत भी हो चुकी है.

फाइल फोटो

वहीं स्वस्थ होने के बाद जमुहार के एनएमसीएच से 35, गया के एएनएमएमसीएच से पांच एवं पटना के एनएमसीएच से तीन कोरोना संक्रमित मरीजों डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि जिले में कोरोना संक्रमित 70 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत भी हो चुकी है. वहीं 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज में एवं एक पटना के एनएमसीएच में उपचार हेतु भर्ती हैं.

एनएमसीएच पटना यूनिट इंचार्ज डॉ. उमाशंकर प्रसाद के मुताबिक पीड़िता महिला को 21 अप्रैल को भर्ती कराया गया था. वह कोरोना पॉजीटिव थी. उसे कई और गंभीर बीमारी भी थी. इलाज के दौरान लगातार चार बार कोरोना वायरस  की जांच कराई गई. चारों बार जांच रिपोर्ट पॉजीटिव ही आई थी. जिस कारण अस्पताल के डॉक्टरों के लिए यह चुनौती बनी थी. लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयास का परिणाम सुखद रहा और 11 मई को पांचवी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई. उसके बाद 13 मई को भी जांच कराई गई तो रिपोर्ट निगेटिव ही निकला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here