कोरोना को लेकर 31 मार्च तक गुप्ताधाम एवं पिकनिक स्पॉट के मार्ग को किया गया सील, ताराचंडी मंदिर का भी पट बंद

गुप्ता धाम बंद होने को लेकर वन विभाग द्वारा लगाया हुआ बैनर

देश में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस के रोकथाम को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई का दौर जारी है. इस क्रम में जिले के चेनारी प्रखण्ड स्थित गुप्ता धाम को 31 मार्च तक श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. गुप्ता धाम जाने वाले सड़क मार्ग को भी सिल कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि यह कार्रवाई वन विभाग द्वारा की गई है. वहीं जिले के रोहतास वन प्रमंडल अधीन आनेवाले पिकनिक स्पॉट दुर्गावती डैम, शेरगढ़ किला, मांझर कुंड, धुआं कुंड के मार्ग को भी सील कर दिया गया. ऐसे में इन जगहों पर 31 मार्च तक जाने से मना किया गया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएफओ प्रद्य्मुन गौरव ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर यह कार्रवाई की गई है. गुप्ताधाम में स्थानीय लोगों के अलावे कई राज्यों से लोग आते है. 31 मार्च तक गुप्ताधाम में लागों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा. इसके लिए बादलगढ़ से होकर गुप्ताधाम जाने वाले मार्ग को सिल कर दिया गया है. गुप्ताधाम प्रबंध समिति को किसी प्रकार के मेला एवं सामूहिक कार्यक्रम को स्थगित करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किया गया है. पिकनिक स्पॉटो पर भी लोगों को जाने से मना किया गया है.

बुधवार को ताराचंडी धाम के गर्भ गृह में प्रवेश बंद होने के बाद बाहर से पूजा करते श्रद्धालु

वहीं ताराचंडी शक्तिपीठ धाम को भी 22 मार्च से आदेश तक बंद कर दिया गया है. ताराचंडी कमिटी के अमरेन्द्र कुमार सुमन ने बताया कि ताराचंडी मंदिर का पट अगले आदेश तक बंद रहेगा. साथ ही माता का सेवक मंच, वाहन पार्किंग एवं धाम परिसर की सभी दुकानें भी अगले आदेश तक बंद रहेगा. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से सुरक्षा की दृष्टि से सभी सदस्यों ने यह फैसला लिया है. कहा कि सावधानी ही बचाव है. आमलोगों को परहेज करने की जरूरत है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here