महाशिवरात्रि के अवसर पर पर्यटन विभाग व रोहतास जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राम दुलारी गंगा उच्च विद्यालय के प्रांगण में गुप्ताधाम महोत्सव आयोजित किया गया. चौथी बार आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन डीएम पंकज दीक्षित, विधायक ललन पासवान, जिप अध्यक्ष नथुनी राम समेत अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधयों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान कलाकारों को गुप्ताधाम पर तैयार मोमेंटो व अंग वस्त्र भेंट कर डीएम ने सम्मानित किया.
महोत्सव की शुरुआत लोकगायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने भक्ति गीत से की. इसके बाद कल्पना पटवारी, गायक भरत शर्मा, रंजीत कुमार समेत नामचीन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. गीतों पर श्रोता झूम उठे. कलाकारों ने भक्ति गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
मौके पर डीएम पंकज दीक्षित ने कहा कि रोहतास जिले के तमाम ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल पर्यटन की क्षेत्र में एक पहचान बनाए, इस पर कार्य किया जा रहा है. गुप्ता धाम को विकसित करने में प्रशासन नहीं कोई कसर छोड़ेगा. वहीं, विधायक ललन पासवान ने कहा कि गुप्ताधाम का धार्मिक दृष्टिकोण से अपना एक पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व है. यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष हजारों श्रद्धालु व पर्यटक यहां आते हैं. जनप्रतिनिधि के नाते फर्ज है कि इसके विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने भगवान शिव के जीवन की विविध प्रसंगों से जुड़े लोक गीतों की प्रस्तुति करके माहौल को पूरी तरह से शिवमय कर दिया. उनकी प्रस्तुति पर जमकर तालियां बजी। वहीं, बांसुरी वादक मो. सरफुद्दीन ने बांसुरी की धुन पर श्रोताओं को खूब झुमाया. जबकि रंजीत कुमार की टीम ने सोहर गीत से भारतीय संस्कृति को जीवंत किया.
कल्पना पटवारी के गीत पर रोहतास व कैमूर के लोग जमकर थिरके. जेकर नाथ भोलेनाथ उ अनाथ कैसे होई…, सासाराम के ताराचंडी भभुआ के मुंडेश्वरी माई…, निमिया के डाली मैया से माहौल भक्तिमय कर दिया. भरत शर्मा व्यास के भजन निमिया के डार मैया के बाद शिव भजन बऊरहवा देखनी, देखी के बरात सखी, माई के बसेरा बा के निमिया के पेड़ावा से शुरुआत की. भरत शर्मा व्यास ने गोरिया चांद के अंजोरिया नियन गोर बाडू हो पर दर्शक जमकर तालियां बजाने लगे. इस अवसर पर डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद, एडीएम लालबाबू सिंह, वरीय उपसमाहर्ता चेतनारायण राय, बीडीओ सुनील कुमार गौतम, सीओ रविंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
बता दें कि गुप्ताधाम महोत्सव में कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार को करना था, लेकिन वे नहीं आए. विशिष्ट अतिथि में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, मंत्री जयकुमार सिंह, सांसद गोपाल नारायण सिंह, महाबली सिंह, छेदी पासवान, अवधेश नारायण सिंह, संजीव श्याम, संतोष सिंह, विधायक सत्यनारायण सिंह, डॉ. अशोक कुमार, वशिष्ठ सिंह, संजय कुमार, अनिता देवी भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं. लाचारी में महोत्सव का उद्घाटन डीएम पंकज दीक्षित, विधायक ललन पासवान व जिला परिषद के चेयरमैन नथुनी पासवान से कराया गया.
राम दुलारी गंगा इंटर स्तरीय विद्यालय के प्रांगण में गुप्ताधाम महोत्सव में कुव्यवस्था दिखी. कार्यक्रम में महज एक से डेढ़ हजार लोगों की उपस्थिति हो सकी. उनको भी बैठने की व्यवस्था नहीं थी. प्रशासनिक अधिकारियों के लिए तो मंच के आगे सोफा और कुछ कुर्सियां थी. वहीं हाई स्कूल के प्रांगण में प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी. बता दें कि पर्यटन विभाग द्वारा गुप्ता धाम महोत्सव के लिए यह चौथा आयोजन था. 2016 में विधायक ललन पासवान ने अपने प्रयास से गुप्ताधाम महोत्सव का आयोजन किया था. उसके बाद 2017 से गुप्ताधाम महोत्सव का आयोजन पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.