देश के उभरते युवा मूर्तिकार व कैमूर के लाल रवि प्रकाश ने जापान में भारत का परचम लहरा दिया. जापान के नयोरो में आयोजित इंटरनेशनल स्नो स्कल्पचर कॉम्पिटिशन ‘जापान कप 2019, नयोरो’ में प्रथम स्थान लाकर भारत का परचम लहराया साथ ही जापान की जमीं पर भारत का तिरंगा फहराया.
बता दें कि यह पहली बार हुआ जब कोई भारतीय टीम इस प्रतियोगिता में भाग लिया. भारतीय टीम के स्पोंसर के रूप में ‘विश्व समन्वय संघ’,सन्निधि ,राजघाट, नई दिल्ली का पूर्ण सहयोग रहा. टीम अभ्युदय ने भारतीय संस्कृति से जुड़ी भगवान विष्णु के वराह अवतार जीवंत मूर्ति बनाकर देश का गौरव बढ़ा दिया.
गौरतलब है कि जापान में पांच फरवरी से नौ फरवरी तक इंटरनेशनल स्नो स्कल्पचर प्रतियोगिता ‘जापान कप 2019, नयोरो’ का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रथम स्थान भारत, दूसरा स्थान रूस व तीसरा स्थान थाईलैंड को मिला. जिसमें भारत की तरफ से कैमूर जिले के पकड़ीहार गांव का रवि प्रकाश, यूपी के लखिमपुर खिरी का रजनीश वर्मा व दिल्ली के सुनील कुमार कुशवाहा ने हिस्सा लिया था.
टीम के कप्तान रवि ने बताया कि अन्य देशों से एक से अधिक टीमें काफी अनुभवी प्रतिभागियों के साथ हिस्सा ली थी. हम भारतीय कलाकारों के लिए इस तरह के प्रतियोगिता में नया अनुभव था. फिर भी हमलोग पूरे जुनून के साथ अपनी संस्कृति को रखने का काम किया. जापान में अपने देश जैसा कुछ भी नहीं दिख रहा था, लेकिन हमलोग प्रतियोगिता स्थल के पास लहराता हुआ तिरंगा झंडा हमें बहुत कुछ संदेश दे रहा था.
मालूम हो कि रवि प्रकाश इसके पूर्व जनवरी माह में चीन में आयोजित 24वें इंटरनेशनल स्नो स्कल्पचर प्रतियोगिता में चौथा अंक लाकर देश को एक्सीलेंस आवार्ड दिलाया था. जबकि इसके पूर्व रवि प्रकाश देश के नाम कई आवार्ड ला चुके है.