सासाराम को मिली जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस की सौगात, यहां देखें समय-सारणी

जिलावासियों के लिए एक अच्छी खबर है. जसीडीह से गया के रास्ते पुणे तक जाने वाली ट्रेन नंबर 01428 जसीडीह-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शाम 7.49 बजे सासाराम जंक्शन पर पहुंची. कुछ देर तक रुकने के बाद वह सात बजकर 54 मिनट पर पुणे के लिए रवाना हुई. यह ट्रेन मंगलवार की रात्रि करीब 11 बजे पुणे पहुंचेगी. ट्रेन सासाराम जंक्शन पर पहुंचते ही भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं पुलिस-पब्लिक हेल्पलाइन के सदस्यों ने ट्रेन के ड्राईवर एवं गार्ड को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की.

पूरी ट्रेन फूलों की माला से सज-धजकर सासाराम जंक्शन पहुंची थी. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं पुलिस-पब्लिक हेल्पलाइन के सदस्यों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा सासाराम से रवाना किया. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय ने कहा कि बहुत दिनों से सासारामवासियों की मांग थी कि सासाराम से पुणे के लिए कोई ट्रेन हो, जो अब जाकर पूरी हो गई. यह ट्रेन बाबा बैद्यनाथ, साई बाबा दोनों तीर्थो को एक साथ जोड़ेगी. इन जगहों पर जाने को उत्सुक जिलेवासियों के लिए अब रेलयात्रा सुगम होगी. इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक कमल किशोर पांडेय, पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के कुंडल सिंह, जावेद अख्तर, श्यामसुंदर पासवान, जयप्रकाश नारायण, पतंजली मिश्रा, खुशबु कुमारी, अरुण सिंह आदि मौजूद थे.

सासाराम जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक कमल किशोर पांडेय ने बताया कि जसीडीह-गया-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन होगी. यह प्रत्येक सोमवार की रात में 3 बजकर 50 मिनट पर सासाराम जंक्शन पहुंचेगी. रात में 3 बजकर 52 मिनट पर यहां से खुल जाएगी. वहीं पुणे से दिन में 8.02 बजे सासाराम जंक्शन आएगी और दो मिनट रूककर जसीडीह के लिए रवाना हो जाएगी. इस ट्रेन में एसी, स्लीपर, जनरल सभी तरह की बोगियां हैं. वहीं, डेहरी स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव न होने से नागरिकों में नाराजगी है. इसको लेकर डेहरी क्षेत्र के लोगों ने काराकाट सांसद महाबली सिंह का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस नयी ट्रेन का ठहराव डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन कराने की मांग की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here