रोहतास जिले के करगहर थाना के स्थानीय महादलित टोला में गुरुवार की देर रात नाच के दौरान हर्ष फायरिंग में चली गोलियों से एक महिला समेत दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महादलित टोला निवासी दिनेश राम के घर जन्मे नवजात शिशु के 12 दिनों के होने पर बरही मनाई जा रही थी. जिसमें नाच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में तीन नर्तकियों को भी बुलाया गया था. नाच के दौरान आधी रात में कुछ युवक मदमस्त होकर हर्ष फायरिंग करने लगे.
फायरिंग के दौरान गोली करगहर निवासी राजेश्वर साह के पुत्र भीम साह के पेट में लगी. जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. जबकि छत के ऊपर से नाच देख रही रीता देवी के सिर में भी एक गोली लगी. गंभीर स्थिति में दोनों को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बनारस रेफर कर दिया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष रवि रंजन गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.