रोहतास में अवैध बालू भंडारण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कारवाई, अवैध बालू किया जब्त

मंगलवार को सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनपुर, मेदिनीपुर और लेरुआ में अवैध रूप से माफिया द्वारा डंप किए गए बालू के खिलाफ प्रशासन बड़ी कार्रवाई की है. सासाराम एसडीएम मनोज कुमार, एएसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में खनन विभाग के अधिकारी और कर्मी पूरे दल बल के साथ छापेमारी अभियान चलाया. इस कार्रवाई को देखकर अवैध डंपिंग करने वाले बालू कारोबारियों मेंं हड़कंप मच गया.

डंपिंग किए माफिया प्रशासन की इस कार्रवाई को देख कर भाग निकले. प्रशासन ने कार्रवाई के तहत जब्त अवैध बालू को डंपिंग यार्ड तक पहुंचाने के लिए करीब हाइवा ट्रक का इस्तेमाल किया. एसपी आशीष भारती ने बताया कि अवैध डंपिंग के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगा. बताया कि जितने भी बालू डंपिंग स्थान हैं उसके जमीन मालिकों को चिन्हित कर उन पर अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और उसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी होगी. कहा कि जमीन देने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की वजह से ये दुबारा डंपिंग कार्य करने लगते हैं. इसलिए अब बालू डंपिंग के लिए जमीन देने वाले मालिक का जेल जाना तय है. चेतावनी दी की नियमों का उल्लंघन करने वाले को नहीं छोड़ा जाएगा. कार्रवाई में एएसपी अरविंद प्रताप सिंह, खनन विभाग के पदाधिकारी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here