सासाराम शहर के फजलगंज स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय में शुक्रवार को आग लग गयी घटना के समय सभी कर्मचारी ऑफिस में काम कर रहे थे. बताया जाता है कि एकाएक कार्यालय में रखे कंट्रोल मशीन में शार्ट सर्किट से आग लग गई. मशीन ब्लास्ट हो गया. इससे रिजनल कार्यालय में चारों तरफ धुंआ भर गया. तब कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक भागने लगे. देखते हीं देखते आग ने कार्यालय को अपनी चपेट में ले लिया.
बैंक की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड पहुंचा और भवन में सीढ़ी लगाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. दमकल ने तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, उतनी देर में बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में रखे सभी कम्प्यूटर, मशीनें, वायर और कागजात जलकर राख हो गए. आग ने कार्यालय के अंदर हर चीज को जलाकर राख कर दिया. कार्यालय के भवन को भी आग से काफी नुकसान हुआ है. लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है.