बिक्रमगंज में दवा दुकानों पर छापा, दवाओं का स्टॉक जांचा

बिक्रमगंज में जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेंद्र कुमार के नेतृत्व में दवा दुकानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी टीम ने दवा दुकानों में जीवन रक्षक दवाई, कोरोना के दवाई के स्टॉक की जानकारी ली. इसके अलावे ग्राहकों से दुकानदारों के द्वारा दवाओं के लिए जा रहे दाम की पूछताछ की. डीएसओ ने बताया कि बिक्रमगंज में कोरोना के पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध है. दुकानदारों के द्वारा सभी दवा एमआरपी से दस प्रतिशत कम करके दिया जा रहा है.

उन्होने बताया कि शहर के शिवम मेडिकल स्टोर, न्यू शिवम मेडिकल एजेंसी, शुभ मेडिसिन सेंटर, दवा किंग, न्यू प्रताप मेडिकल स्टोर, जय मां काली मेडिकल स्टोर सहित अन्य कई दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान सभी दुकानदारों को कोविड-19 और जीवन रक्षक दवाई पर्याप्त मात्रा में रखने और ग्राहकों से दवाईयों का उचित मूल्य लेने की हिदायत दी गई. निरीक्षण दल में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बिक्रमगंज राजेश कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिक्रमगंज रविन्द्र राय, ड्रग इंस्पेक्टर नारायण चौधरी शामिल थे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here