रोहतास में अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन की डाेज

रोहतास जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान में मंगलवार को एक दिन में ही रिकॉर्ड 82,199 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लिया. हालांकि इस टीकाकरण महाअभियान में 90,000 लोगों को वेक्सीनेट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही सभी टीका केन्द्रों पर लोग पहुंचने लगे थे. वहीं महाअभियान को सफल बनाने को लेकर अधिकारी भी लगे हुए थे. सभी स्तर पर निगरानी की गई.

डीएम धर्मेंद्र कुमार के दिशा निर्देश में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के लिए जिले में 414 टीकाकरण सत्र केन्द्र बनाए गए थे. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह के साथ महिला-पुरुष, बुजुर्ग, दिव्यांग आदि ने टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर अपना टीकाकरण कराया. हालांकि कुछ टीकाकरण केंद्रों पर अव्यवस्था का आलम देखा गया. जिसके चलते सैकड़ों लोग बिना टीका लिए ही घर वापस लौटने को मजबूर हो गए. बुधवार को खबर लिखे जाने तक जिले में 2341 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

वहीं, जिले में लगाई जा रही वैक्सीन के अबतक 10 लाख 9 हजार 762 डोज पूरे हुए. इनमें से 8 लाख 58 हजार 857 लोगों ने पहला और 1 लाख 50 हजार 905 लोगों ने दोनों डोज लगवाए हैं. जिले में सबसे अधिक 9 लाख 83 हजार 719 लोगों ने कोविशील्ड पर भरोसा जताया जबकि को-वैक्सीन के सिर्फ 26 हजार 33 लोगों को डोज लगाए गए है.

वैक्सीनेशन कराने के मामले में पुरुषों की संख्या महिलाओं से अधिक है. जिले में 5 लाख 52 हजार 383 पुरुषों व 4 लाख 57 हजार 131 महिलाओं ने वैक्सीन लगवाई है. साथ ही 248 थर्ड जेंडर ने भी टीका लगवाया है. कोरोना टीकाकरण अभियान में 18 से 44 वर्ष की आयु वाले 5 लाख 52 हजार 909 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है. 45 से 60 वर्ष की आयु वाले 2 लाख 52 हजार 492 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है. जबकि 60 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के 2 लाख 2 हजार 562 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. गौरतलब है कि 16 जनवरी से जिले में कोरोना के टीकाकरण का अभियान शुरू हुआ था. वहीं, 21 जून को राज्य में ‘6 करोड़ 6 माह’ टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी. जिसके बाद टीकाकरण अभियान को गति मिली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here