नाबार्ड और आरडीएमओ के संयुक्त प्रयास से ग्रामीण हस्त शिल्पकारों के उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सासाराम के टाउन स्कूल के खेल परिसर में 1 से 7 मार्च तक सात दिवसीय नाबार्ड हाट मेला का आज देर शाम शुभारंभ हुआ. रोहतास डीएम पंकज दीक्षित एवं नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक अमिताभ लाल ने संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन किये. रोहतास जिले में नाबार्ड द्वारा पहली बार मेला आयोजित किया गया है.
हस्तशिल्प मेले में बिहार के विभिन्न जिलों सहित झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर आदि विभिन्न राज्यों के शिल्पकार अपने उत्पादों की बिक्री हेतु प्रदर्शनी लगाये है. नाबार्ड हाट में भदोही के कालीन, सहारनपुर के फर्नीचर, कश्मीर के शाल, कैमूर के बनारसी साड़ियां, सिल्क साड़ियां, भागलपुर के चादर, कुरता पैजामा, जूट के कृत्रिम जेवर, बांस के बने सामान और कई प्रकार के चटपटे व्यंजन आकर्षण का केंद्र है.
आईडीएमओ के सीईओ राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि नाबार्ड हस्तशिल्प के उत्पादों के प्रदर्शन एवं बिक्री के माध्यम से स्थानीय उद्यमियों को प्रेरित करना है. जिससे उन लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो. प्रदर्शनी में विभिन्न उत्पादों के कुल 50 स्टॉल लगाए गए है तथा बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए क्वीज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया है. वहीं मेले के अंतिम दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर महिला उद्यमी सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.