जहां चाह वहां राह, इस कहानी से यही शिक्षा मिलती है कि किसी भी काम को करने के लिए कोई ठान लें तो कठिन से कठिन काम असानी से किया जा सकता है. ठीक वैसे ही नटवार कला निवासी मदन राम की पुत्री सीमा कुमारी ने अंडर 16 वॉलीबॉल टीम के लिए बिहार का प्रतिनिधित्व कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. राजस्थान के झुन झुन में 8 से 11 फरवरी तक खेले गए अंतरराज्यीय बालिका वॉलीबॉल में सीमा के नेतृत्व में बिहार की टीम ने जम्मू-कश्मीर को 3-0 से हरा कर विजयी हुई है. टूर्नामेंट से लौटने के बाद मंगलवार को तेनुअज पंचायत की मुखिया पार्वती देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अपनी बेटी का भव्य स्वागत करते हुए सम्मानित किया. मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सीमा कुमारी नटवार की मां गायत्री बाल सेवा संस्थान में पढ़ती है. ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी सीमा ने दृंढ निश्चय एवं बड़े संकल्प का परिचय देते हुए इस मुकाम को प्राप्त किया है. यह पूरे जिले के लिए गौरव की बात है.
गरीबी के बीच में पली-बढी सीमा कुमारी ने बताया कि हमें निशुल्क बाल संस्कारालय के संतोष सर ने इस काबिल बनाया है. उन्होंने कहा कि अपने माता-पिता की अनुमति से आगे की मंजिल तक पहुंचने की कोशिश कर रही हूँ. सीमा ने लोगो से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद करने की अपील की.
खबर- जयराम कुमार