2018 बैच के बिहार के 8 IAS अधिकारियों को बनाया गया सहायक डीएम, अंशुल सिंह को बनाया गया रोहतास का सहायक डीएम

आठ आईएएस अधिकारियों को सहायक दंडाधिकारी के रूप में विभिन्न जिलों में पदस्थापित किया गया है. ये सभी आईएएस 2018 बैच के परीक्ष्यमान अधिकारी हैं. सभी अधिकारी लाल बहादुर शाष्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी से प्रथम चरण के व्यवसायिक प्रशिक्षण पूरी कर जिला प्रशिक्षण के लिए बिहार आए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने आज सभी अधिकारियों को जिला प्रशिक्षण के लिए जिला समाहर्ता एवं सहायक दंडाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया है.

जिन अधिकारियों को जिलों में सहायक समाहर्ता बनाया गया है उनमे हैं:- अंशुल सिंह- रोहतास, काथवते मयूर अशोक- गया, वैभव श्रीवास्तव- सारण, शेखर आनंद- किशनगंज, निखिल धनराज- बेगूसराय, नितिन कुमार सिंह- नालन्दा, अम्रिषा बैन्स- वैशाली, अभिषेक रंजन- बांका.

बता दें कि इन अधिकारियों को सहायक डीएम के साथ-साथ सहायक दंडाधिकारी की भी शक्ति दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here