सासाराम में बिना अनुमति जुलूस निकालने व डीजे बजाने पर 4 गिरफ्तार, डालमियानगर में भी कार्रवाई

फाइल फोटो

सासाराम शहर में पुलिस ने बिना अनुमति के जुलूस निकालने और डीजे बजाने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही डीजे को भी जब्त किया है. इस संबंध में जानकारी देते ही एसपी विनित कुमार ने शनिवार को कहा कि बीती रात सासाराम नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला के नजदीक बिना लाइसेंस के जुलूस निकाला गया. जुलूस में कुछ शरारती तत्वों की ओर से पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन ने हस्तक्षेप कर स्तिथि को नियंत्रित किया गया. जिसके बाद डीजे को जब्त कर लिया गया. मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जुलूस में ज्यादातर बच्चे किशोर वर्ग के थे. लगभग 30 की संख्या में शेरगंज से नहर की तरफ जा रहे थे. जुलूस में डीजे बजाया जा रहा था. बस्ती मोड़ के समीप विवाद हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन ने मामले को संभाला और डीजे जब्त कर लिया. गिरफ्तार लोगों में गाड़ी व साउंड लाइट का मालिक रवि कुमार, गाड़ी का चालक मंगल कुमार और गौतम कुमार शामिल हैं.

एसपी विनित कुमार ने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल पर पथराव की कोई घटना घटित नहीं हुई है. अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. अफवाह फैलाने वालों, अमन चैन के बाधक उपद्रवियों को हर हाल में चिह्नित और दण्डित किया जाएगा. किसी को अमन चैन शांति भंग करने नहीं दिया जाएगा. अनुसंधान के क्रम में आगे की कार्रवाई जारी रहेगी.

इधर, डालमियानगर ओपी थाना क्षेत्र में भी बिना लाईसेंस जुलूस निकालने और डीजे बजाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. एसपी ने शनिवार रात बताया कि डालमियानगर ओपी थाना क्षेत्र में भी बिना लाईसेंस जुलूस निकालने और डीजे बजाने के मामले में एफआईआर दर्ज किया जा रहा है जीरो टॉलरेंस, बिना अनुमति, बिना विध लाइसेंस और लाऊडस्पीकर एक्ट कर उल्लंघन मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here