अब सासाराम में 20 मिनट में बनवाये मनपसंद डिजाइन का केक, ऐसे करें ऑनलाइन

सासाराम शहर के गौरक्षणी स्थित महावीर मंदिर के पास साईं उत्सव मंडप के कैंपस में खुले महानगरों का मशहूर विन्नी केक एंड मोर बेकरी अब शहरवासियों के बीच परिचय का मोहताज नहीं है. यही कारण है कि शहर के तमाम लोग अपने आवश्यकतानुसार ऑर्डर दे रहे है. इस विन्नी का सबसे बड़ी खासियत यह है कि कस्टमर के मनपसंद डिजाईन का केक मात्र 20 मिनट में बनाया जा रहा है. ग्राहक अपने संतुष्टि के लिए बुकिंग किए हुए केक को अगर बनते हुए देखना चाहते है तो यह यूनिक सुविधा भी यहां मौजूद है.

सासाराम के इस विन्नी केक एंड बेकरी में पाइनएप्पल, स्ट्रॉबेरी केक, रेड वेलवेट केक, बटरस्कॉच, चोको वैनिला, ब्लैक फारेस्ट, फ्रेश फ्रूट केक, चोको ट्रफल केक, ओरेया फैनटसी, वाइट फारेस्ट, मार्बल क्रंच, ब्लुबेर्री स्पेशल, रॉयल केक, मिल्क चॉकलेट केक, कारमेल बटरस्कॉच, चोको स्ट्रॉबेरी, हनी आलमंड, कॉफ़ी चॉकलेट, किटकैट जेम्स केक, रेनबो, रेड वेलवेट, इटालियन तिरामिसू , वैनिला गुलाब जामुन केक, कप केक आदि फ्लेवर के केक उपलब्ध है. इसके अलावे पफ्फ़, पिज्जा, पोप्स, बर्गर, रोल्स, सैंडविच, हॉट डॉग, कोल्ड कॉफ़ी, स्नैक्स आदि भी मौजूद है. यहां पर बर्थडे, इंगेजमेंट पार्टी, मैरिज पार्टी मनाने के लिए सुज्जित हॉल भी मौजूद है.

आप विन्नी केक्स एंड बेकरी के आईटम को वेबसाइट winni sasaram या एप्प पर घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है. इसके अलावे मोबाइल नंबर 9973090816 पर संपर्क कर भी ऑर्डर कर सकते है. ऑनलाइन ऑर्डर सासाराम, डेहरी एवं नोखा शहर के लिए उपलब्ध है.

उक्त बातें विन्नी सासाराम के ऑनर सोनू अग्रवाल ने बताते हुए कहा कि यहां पर हर तरह के केक पूरी तरह से ‘एगलेस’ यानी बिना अंडा के मिश्रण के उपलब्ध है. ताकि शाकाहारी व हर व्यंजन प्रेमी लोग नि:संकोच इसके स्वाद का आनंद उठा सकें. अग्रवाल ने बताया कि केक की कीमत समाज के सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर निर्धारित की गई है, ताकि हर वर्ग के लोग गुणवत्ता युक्त केक का लुत्फ उठा सकेंगे. वहीं, स्वास्थ्य पहलुओं का भी पूरा ख्याल रखते हुए केक तैयार किया जाएगा. हमारा ध्येय कम से कम कीमत में बेहतर से बेहतर केक लोगों को उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि बेकरी आइटम्स तैयार करने वाले सभी शेफ विन्नी ब्रांड के इंटरनल एम्पलॉइज है. उन्हें सासाराम के सेंटर पर भेजा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here