जम्मू कश्मीर में देश की सुरक्षा में तैनात रोहतास जिले का एक जवान ड्युटी में जाते समय सड़क हादसे में शहीद हो गया. जवान के शहीद होने की खबर मिलने पर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. जवान की पत्नी व परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. गांव के लोग संतावना दे रहे हैं. बिक्रमगंज प्रखंड के मैधरा गांव के रामप्रवेश सिंह के 38 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह की ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना सोमवार को मिली. पहले तो लोगों को इस सूचना पर विश्वास नहीं हुआ. लोगों ने गांव के एक अन्य सैनिक से संपर्क कर जानकारी ली. घटना को सही बताने पर परिवार में रूदन-क्रंदन शुरू हो गया.
मैधरा के ग्रामीण सुनिल कुमार सिंह के मुताबिक धर्मेंद्र कुमार सिंह सेना में जम्मू काश्मीर में पदस्थापित थे. सोमवार की शाम वहां से मोबाइल पर फोन आया कि सड़क दुर्घटना में पेट्रोलिंग वैन खाई में पलट जाने से उनकी मौत हो गई है. शहीद सैनिक का शव बुधवार गांव पहुंचने की संभावना है. जवान के पिता रामप्रवेश सिंह काफी बीमार रहते हैं. धर्मेंद्र की नौकरी लगने से पिता और भाई बहन का आर्थिक बोझ कम हो गया था. इस हादसे की सूचना के बाद से घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Ad.