रोहतास के दो प्रखंडों में पंचायत चुनाव कल, डीएम-एसपी ने लिया जायजा, सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग

पंचायत चुनाव के पहले चरण में रोहतास जिले के दो प्रखंड संझौली और दावथ में शुक्रवार को मतदान कराया जाएगा. दोनों प्रखंडों में कुल 213 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने और विधि व्यवस्था संधारित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह डीएम धर्मेंद्र कुमार एवं एसपी आशीष भारती ने दोनों प्रखंडों के मतदान केंद्रों का जायजा लिया. डीएम एवं एसपी ने दोनों प्रखंडों में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी, पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं दंडाधिकारी के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिए.

डीएम धर्मेंद्र कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर खाने-पीने की व्यवस्था रसोइया करेगी. इसके लिए राशि वितरित की गई है. आप लोग रसोइया को पेमेंट कर देंगे. वह खाना उपलब्ध कराएगी. कहीं भी कोई व्यक्ति किसी प्रत्याशी या गांव के लोगों के साथ खाना नहीं खाएंगे. अगर शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि सभी तरह की व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त वातावरण और पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराया जाएगा. गत विधानसभा चुनाव की तर्ज पर पंचायत चुनाव की तैयारियां की गई हैं.

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों के अलावा जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. पंचायत स्तर पर सेक्टर बनाया गया है. उन्होंने बताया कि संझौली प्रखंड में बैरी मध्य विद्यालय एवं दावथ प्रखंड में को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है. इस मतदाना केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग भी किया जाएगा. डीएम ने संझौली व दावथ प्रखंड के वोटरों से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि निर्भीक होकर सशक्त लोकतंत्र के निर्माण साझीदार बनें. अधिक से अधिक मतों का प्रयोग करें. एसपी आशीष भारती ने बताया कि सुरक्षा के तमाम व्यवस्था किया गया है. मल्टी लेयर की सुरक्षा तैनात की गई है. सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. जोनल, सुपर जोनल के अलावे बाइक से भी जवान गश्त पर रहेंगे. मतदाताओं को कहीं से कोई परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा.

बता दें संझौली प्रखंड के सभी पंचायतों में 84 मतदान केंद्र बनाए गए है. जहां पंचायत समिति के 8 सीट, मुखिया पद के 6 सीट, वार्ड के लिए 83, पंच के लिए 83 तथा जिला परिषद के एक सीट के लिए मतदान होगा. वहीं दावथ में 129 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां पंचायत समिति सदस्य के 12 सीट, मुखिया के 9 सीट, वार्ड सदस्य के 129 सीट, पंच के 129 सीट एवं जिला परिषद के एक सीट के लिए मतदान होगा. इसबार जिला पार्षद, मुखिया, पंचायत समिति  सदस्य, वार्ड का चुनाव ईवीएम मशीन से होगा. जबकि सरपंच का चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाएगा. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here