संझौली प्रखंड में कोरोना टीकाकरण के लिए पंचायत प्रतिनिधि करेंगे प्रेरित, 11 दिनों में सौ फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य

जिन्होंने वैक्सीन ले लिया है एवं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लिया, उनमें जल्द ही अंतर दिखाई देने लगेगा. मैं भी कोरोना पॉजिटिव हुआ था, लेकिन मैंने वैक्सीन लिया था, इसलिए संक्रमण का ज्यादा असर नहीं हुआ. यह कहना है डीएम धर्मेंद्र कुमार का. डीएम संझौली प्रखंड कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे. बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना का लहर सबने देखा है. तीसरी लहर सितंबर में लगभग संभावित है. इसमें अंतर दिख जाएगा. जिस तरह ओडीएफ ने बिहार में संझौली प्रखंड को पहला स्थान मिला. उसी तरह से चार जुलाई तक शत प्रतिशत टीकाकरण दिला कर देश में पहला स्थान प्राप्त कर सकते है.

डीएम ने शत प्रतिशत टीकाकरण से अच्छादित करने के लिए सभी मुखिया, पंचायत के नोडल पदाधिकारी को जम्मेवारी दी. उन्होंने कहा कि गांव में जाकर लोगों को दल का निर्माण कर जागरूक करें. वैक्सीन की कमी नहीं है. सभी 18 साल से ऊपर के लोगो को वैक्सीन दिलाने की जिम्मेवारी पंचायत के प्रतिनिधियो की है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी केपी साहू ने बताया कि संझौली प्रखंड में कुल 18 एवं 45 साल से ऊपर के 38 हजार 785 लोग है. जिनमें 12 हजार 171 लोगों को वैक्सीन दिया गया है. चार जुलाई तक 26 हजार 614 लोगों को टीकाकरण किया जाना है. यहां पर वैक्सीनेशन एक्सप्रेस गाड़ी की संख्या बढ़ाकर गांव-गांव में जाकर 12 सेंटर पर वैक्सीन दिलाई जाएगी.

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज विजयंत, सिविल सर्जन रोहतास डॉ. सुधीर कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, जीविका के आचार्य मोहम्मद, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुंद रंजन, पीओ श्लेन्द्र , सीओ विनय पांडा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमीर चंद राम, पीएचसी के प्रबंधक सविता कुमारी, केयर इंडिया प्रमुख मनोज कुमार, उपप्रमुख डॉ. मधु उपाध्याय, मुखिया नरेश चंद, विवेक, मिथलेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here