डेहरी के एनीकट में बन रहा है अत्याधुनिक पार्क

नव निर्मित पार्क का निरीक्षण करते ईओ व अन्य

डेहरी के चर्चित स्थल एनीकट में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क का निर्माण हो रहा है. पार्क में बच्चों के झूला से लेकर युवाओं के लिए जिम, बुजुर्गों के लिए बैठने व व्यायाम करने की व्यवस्था, तथा पार्क के चारों ओर फुट पथ का निर्माण किया जाएगा. एक सप्ताह के अंदर पार्क में झूला समेत जिम का सामान लगाया जाएगा. पार्क की सुरक्षा हेतु सुरक्षा गार्ड की प्रतिनियुक्ति होगी. पार्क में पेयजल, शौचालय, म्यूजिक सिस्टम, लाइट समेत सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. वहीं, झारखंडी मंदिर के समीप वर्षों से अर्धनिर्मित शौचालय को डीलक्स शौचालय बनाया गया है.

This image has an empty alt attribute; its file name is GNSU-GOPAL-NARAYAN-SINGH-UNIVERSITY-AD-1024x1024.jpg
Ad.

एनीकट के समीप नप द्वारा कराए जा रहे पार्क निर्माण के बाद शहरवासियों को मॉर्निंग वाक करने में परेशानी नहीं होगी. इसके निर्माण हो जाने से लोगों काे काफी सुविधाएं मिलेगी. नप ईओ सुशील कुमार ने कहा कि पार्क का निर्माण अंतिम चरण में है. बहुत जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर पार्क का उद्घाटन किया जाएगा. पार्क में पेयजल, शौचालय, लाईट, सीसीटीवी आदि लगाए जाएगें. जिससे की पार्क में आने घुमने आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. सभी को स्वच्छ वातावरण मिले. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here