सूबे के 20 जिलों से रोहतास आए पर्यावरण मित्र का प्रशिक्षण शुरू

पर्यावरण संवाद यात्रा प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण देते रोहतास डीएफओ प्रद्युम्न गौरव

आज दिनांक 22.09.2020 को बिहार के 20 जिलों से आए पर्यावरण मित्र अथवा मास्टर ट्रेनर्स का एक सप्ताह लंबा प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला मुख्यालय सासाराम में प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया.

पर्यावरण संवाद यात्रा प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण देते रोहतास डीएफओ प्रद्युम्न गौरव 

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण मित्र तैयार करना है जो अपने अपने जिलों में वन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे तथा वन विभाग व सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंचाएंगे. पर्यावरण मित्रों को लोगों की अवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वन एवं पर्यावरण को सामुदायिक संसाधन के रूप में जिम्मेदारी के साथ उपयोग का पाठ पढ़ाएंगे. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी और सासाराम रेंजर भी उपस्थित थे.

पर्यावरण संवाद यात्रा प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण देते रोहतास डीएफओ प्रद्युम्न गौरव 

पर्यावरण मित्र कार्यक्रम का लक्ष्य ये भी है कि सूबे के ऐसे युवा छात्रों का नेटवर्क बनाना है, जिनमें वैश्विक नागरिकता और जलवायु परिवर्तन से जुडी चुनौतियों से निपटने के लिए ज्ञान, जागरूकता एवं प्रतिबद्धता हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here