रोहतास के पांच इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर, अभी ये हैं कंटेनमेंट जोन

फाइल फोटो: कंटेनमेंट जोन में बैरेकेटिंग

रोहतास जिले के लोगों को कोरोना संकट के बीच राहत मिली है. दरअसल, जिले के पांच इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर किए गए हैं. अब इन इलाकों में 30 मई के गाइडलाइन के अनुसार दुकानें भी खुल सकती है. सासाराम के अड्डा रोड, गौरक्षणी के वार्ड नंबर 15, जक्की शहीद मुहल्ला, सदर प्रखंड के करपुरवा एवं शिवसागर प्रखंड के आलमपुर गांव को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया गया है. अब यह इलाका पूरी तरह कंटेनमेट जोन से बाहर है.

कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त करने के संबंध में सोमवार को डीएम पंकज दीक्षित द्वारा आदेश जारी किया गया. इन इलाकों में आखिरी पॉजिटिव मरीज का रिपोर्ट निगेटिव आने पर 4 अप्रैल को डिस्चार्ज किया गया था. अंतिम रूप से निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त होने के 28 दिनों तक कोई नया मामला संज्ञान में नहीं आया. जिसके बाद इन इलाकों को सोमवार को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया.

फाइल फोटो: कंटेनमेंट जोन का बैरेकेटिंग

वहीं अभी जिले के कंटेनमेंट जोन में शामिल इलाकों में सासाराम के गौरक्षणी वार्ड नंबर-14, मदार दरवाजा, बरतला, शेरगंज, खिलनगंज, मुरादाबाद, धौडाढ, सिंगुही इसके अलावे राजपुर, कोचस, चेनारी प्रखंड के बरताली गांव हैं. कंटेनमेंट जोन में शामिल जगहों में रहने वाले लोगों को अभी किसी तरह की कोई राहत नहीं मिलेगी और पुलिस इन इलाकों को सील रखेगी. यहां आने-जाने पर भी पाबंदी रहेगी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सासाराम के गौरक्षणी वार्ड नंबर-14 को भी कंटेनमेंट जोन से बाहर किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here