डेहरी स्टेशन के मुख्य गेट पर खुली पुलिस चौकी, महिलाओं की सुरक्षा व आपराधिक गतिविधियों पर रखी जाएगी नजर

डेहरी शहर के पॉश इलाके डेहरी स्टेशन के पास महिलाओं की सुरक्षा और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर एसपी आशीष भारती द्वारा पुलिस चौकी स्थापित किया गया है. एसपी आशीष भारती ने इसका विधिवत उद्घाटन किया. चौकी में 2 शिफ्टों में 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. महिला पुलिसकर्मी की भी नियुक्ति की जाएगी, जो महिलाओं से संबंधित मामलों में उनकी सहायता करेंगी. पुलिस चौकी आम लोगों के लिए हेल्प सेंटर की तरह काम करेगी.

एसपी आशीष भारती ने बताया कि स्टेशन के पास लोगों की भीड़-भाड़ अधिक रहती है, ऐसे में यहां आपराधिक गतिविधियों की आशंका रहती है. खासकर शाम व रात्रि के वक्त जब यहां पर ट्रेनें आती है, उसके बाद यातायात संधारण व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की आवश्यकता को महसूस की जा रही थी. इन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस चौकी को खोला गया है. बताया कि पुलिसकर्मी रात के समय भी स्टेशन के पास गश्त पर रहेंगे. पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी महिलाओं के साथ होने वाली छेड़खानी, पर्स छीनने व यातायात संधारण से संबंधी गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे. मौके पर डेहरी एसडीपीओ विनोद कुमार राउत, प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here