सासाराम से गुजरेगी संतरागाछी-बलरामपुर होली स्पेशल ट्रेन, इस दिन रद्द रहेगी नंदनकानन, नीलांचल व जालियांवाला ट्रेन

होली पर टाटानगर से बिहार-यूपी के यात्रियों के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन का एलान किया है. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से गुरुवार को बंगाल के संतरागाछी से यूपी लखनऊ के पास बलरामपुर स्टेशन तक यह होली स्पेशल ट्रेन चलेगी.

ट्रेन नंबर 08183 सांतरागाछी-बलरामपुर होली स्पेशल छह मार्च को सांतरागाछी से रात 8:30 पर रवाना होगी. जो अगले दिन सुबह में 8.22 बजे सासाराम स्टेशन पर पहुंचेगी. जबकि ट्रेन नंबर 08184 बलरामपुर-सांतरागाछी होली स्पेशल बलरामपुर से आठ मार्च को सुबह में 8:45 बजे खुलेगी. जो उसी दिन रात में 8.32 बजे सासाराम स्टेशन पर पहुंचेगी, जहां से खुलकर नौ मार्च को सुबह में 10.05 बजे सांतरागाछी स्टेशन पर पहुंचेगी.

22 कोच की इस होली स्पेशल ट्रेन को संतरागाछी एवं बलरामपुर के बीच 18 स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है. ट्रेन खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, भोजूडीह, गोमो, कोडरमा, गया, सासाराम, दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, मऊ, भटनी, देवरिया, गोरखपुर, आनंदनगर, सिद्धार्थनगर, बढ़नी व तुलसीपुर स्टेशनों पर रूकेगी. मालूम हो कि होली को लेकर अभी से बिहार-यूपी मार्ग की ट्रेनों में नोरूम होने लगा. वहीं, दोनों मार्ग की नीलांचल व जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को लाइन ब्लॉक के कारण रेलवे ने रद्द कर दिया है.

रानीताल स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग व तीसरी लाइन निर्माण को लेकर 12815 पुरी-आनंद विहार नंदन कानन एक्सप्रेस 27 फरवरी, एक, चार व छह मार्च एवं 12816 आनंद विहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस 25 व 27 फरवरी, एक व चार मार्च को रद्द किया गया है. 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस तीन व पांच मार्च को एवं 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस पांच व सात मार्च को रद्द किया गया है. जबकि 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस एक मार्च एवं 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस तीन मार्च को रद्द किया गया है. ऐसे में संतरागाछी-बलरामपूर होली स्पेशल ट्रेन से सैकड़ों यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here