रोहतास के नासरीगंज-बिक्रमगंज व अकबरपुर-यदुनाथपुर की बनेंगी सडकें

सूबे के दो रोहतास एवं नालंदा जिला में 53 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा. इस मद में 115 करोड़ खर्च होंगे. 18 से 24 महीने के भीतर इस योजना को पूरा कर लिया जाएगा. विभागीय निविदा समिति ने इस योजना की मंजूरी दे दी है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के मुताबिक रोहतास और नालंदा की तीन योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय लिया गया है.

नालंदा में सोयवापर से माफी-बेलछी-परोहा-कतरीसराय तक 12 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा. इस पर 20 करोड़ 27 लाख 45 हजार खर्च होंगे. जबकि रोहतास के नासरीगंज-बिक्रमगंज रोड में नेशनल हाइवे में 20 किमी सड़क निर्माण पर 59 करोड़ 37 लाख 87 हजार खर्च होंगे. वहीं डिहरी में अकबरपुर-यदुनाथपुर पथ में 21 किमी सड़क निर्माण पर 35 करोड़ 52 लाख खर्च होंगे.

स्वीकृत राशि में सड़क निर्माण के साथ ही चौड़ीकरण, मजबूतीकरण, क्रॉस ड्रेन निर्माण सहित अन्य काम होंगे. गुणवत्ता के साथ इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. विभागीय निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता के उद्देश्य से निविदा समिति के सभी निर्णयों को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here