पीडीएस दुकानों पर मई माह के मुफ्त चावल के साथ मिलेगी अप्रैल माह की दाल, 15 मई बाद रोहतास के सभी पीडीएस दुकानों पर होगा वितरण

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजन के अंतर्गत जिले मे मुफ्त चावल का वितरण 15 मई के बाद शुरू होगा. इस बार मई माह के चावल के साथ अप्रैल माह का दाल भी मुफ्त में मिलेगा. ज्ञात हो कि योजना के तहत अप्रैल से जून तक प्रति माह राशन कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो चावल और एक किलो दाल मुफ्त देने की घोषणा हुई है. परंतु लाभुकों को अप्रैल माह में पांच किलो चावल से ही संतोष करना पड़ा था, क्योंकि उपलब्धता के अभाव में दाल का वितरण नहीं हो सका था. अब वहीं अप्रैल माह का बाकी दाल मई माह में चावल के साथ मिलेगा. यद्यपि अभी मई माह का दाल नहीं आया है.

डीएसओ ने बताया कि अनाज का उठाव चल रहा है. 15 मई के बाद जिले के पीडीएस दुकानों में वितरण शुरू होगा. अप्रैल माह का दाल नहीं मिला था, वो भी लाभुकों को मिलेगा. ज्ञात हो कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से प्राप्त अतिरिक्त आवंटन के आलोक में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पूर्व में दिए जा रहे पीएचएच योजना के कार्डघारियों को प्रति लाभुक सदस्य को 2 किलों गेहूं, एवं तीन किलो चावल के अतिरिक्त 5 किलो चावल मुफ्त दिया जा रहा है.

जबकि अंत्योदय योजना के कार्डधारी को मासिक आवंटन 14 किलो गेहूं एवं 21 किलों चावल कुल 35 किलो खाद्यान्न के साथ-साथ पीले कार्ड में अंकित सभी सदस्यों को प्रति सदस्य 5 किलो चावल मुफ्त में दिया जा रहा है. इस माह प्रति लाभुक 1 किलो दाल भी मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here