रोहतास में ठंड बढ़ी, चौक-चौराहों पर अब तक नहीं जले अलाव

रोहतास जिले में दो दिनों से लगातार ठंड में बढ़ोत्तरी होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. अब शीतलहर की भी शुरूआत हो रही है. रविवार रात से ठंड और बढ़ गई है. पारा गिरने के चलते आम लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. पूरे दिन सर्द हवाएं चलने से हाड़ कंपा देने वाली ठंड के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रशासनिक स्तर पर अबतक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं शुरू किए जाने के चलते समस्या और बढ़ गई है. स्थाई दुकानों के अलावा फुटपाथों पर भी कंबल समेत गर्म कपड़ों की दुकाने सज गई हैं. सोमवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री एवं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है.

Ad.

सोमवार को ठंड के कारण बाजारों में चहल पहल कम है. दोहपर में धूप निकल आने के बाद लोग धूप का आनंद लेने लगे. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले एक हफ्ते तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. लोगों को रात में ठिठुरन भरी ठंड का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, ठंड में अस्पताल में भर्ती मरीजों की भी परेशानी बढ़ गई है. झुग्गी-झोपड़ी व अन्य स्थानों पर रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई.

सोमवार सुबह कोचस बस स्टैंड

लोग ठंड से बचने के लिए इधर-उधर से लकड़ी आदि लगाकर जलाया. अपने परिवार के साथ बैठकर तापते रहे. खासकर रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्थानों पर गुजर-असर करने वाले लोग परेशान दिखे. राहगीरों व फुटपाथियों की भी मुश्किलें बढ़ गई. लोग अपने स्तर से लकड़ी, प्लास्टिक आदि जलाकर तापते रहे. बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से राहगीरों, फुटपाथियों व आमजन के लिए चौक-चौराहों, अस्पताल परिसर, रेलवे स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाती थी. इस साल डेहरी-ऑन-सोन, बिक्रमगंज अनुमंडल समेत अन्य स्थानों पर अबतक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here