रोहतास: 40 दिन बाद कोरोना से एक की मौत, चार नए पॉजिटिव मिले, तीन हुए स्वस्थ

सासाराम में एक केंद्र पर कोरोना से बचाव का टीका लेंती महिला

रोहतास जिले में 40 दिन बाद कोरोना से एक की मौत हुई है. मृतका मूल रूप से नवादा जिला के रहने वाले बताए जाते हैं, जो वर्तमान में सासाराम में रहते थे. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं, जबकि तीन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 20 है. सभी सक्रिय मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. लंबे अंतराल के बाद एक संक्रमित हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. मृतक के स्वजनों की कोविड जांच कराने की तैयारी में जुट गया है. मरीजों की संख्या में जारी उतार-चढ़ाव को लेकर भी जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.

रविवार को जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3684 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें से चार सैंपल में कोरोना का लक्षण पाया गया है. जबकि तीन संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. रेलवे स्टेशन पर संग्रहित 122 यात्रियों की सैंपल में से एक भी यात्री में कोरोना का लक्षण नहीं मिला है. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्टिंग व टीकाकरण दोनों पर विशेष जोर दिया जा रहा है. जिले में 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य जल्द से जल्द प्राप्त किया जाए इसको लेकर जिलाधिकारी तत्पर दिखाई दे रहे है. अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय दिखाई दे रही है. हालांकि इस बीच जिले में टीका का स्टॉक खत्म हो जाने से टीकाकरण का रफ्तार धीमा भी हो जा रहा है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here