रोहतास में बीते 24 घंटों में 95 संक्रमित हुए ठीक, 49 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस घटकर 275

फाइल फोटो

रोहतास जिले में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 5028 सैंपल की रिपोर्ट आईं, इसमें से 49 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. जबकि सोमवार को आई रिपोर्ट में नए पॉजिटिव मरीजों की अचानक घटकर 7 हुई थी, परंतु मंगलवार को आई रिपोर्ट में यह संख्या 7 गुनी बढ़कर 49 हो गई है. पूर्व के संक्रमितों में से 95 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या घटकर 275 हो गई है.

विभाग के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी रितु राज ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 5028 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 49 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. लोगों की जांच की गई, जिसमें 65 नए केस मिले है. जबकि पूर्व के संक्रमितों में से 95 मरीज ठीक हुए हैं. एक्टिव केसों की संख्या 275 है. इनमें 267 संक्रमित इसी जिले के हैं जबकि 8 बाहर के हैं. इनमें 273 का इलाज होम आइशोलेशन में चल रहा है. जबकि दो डीसीएचसी में भर्ती हैं. उन्होंने कि कोई मरीज क्रिटिकल नहीं है. होम आइशोलेशन वालों पर भी नजर रखी जा रही है. वहीं रेलवे स्टेशन पर संग्रहित 162 यात्रियों की सैंपल में से किसी में कोरोना का लक्षण नहीं मिला है.

तीसरी लहर को देखते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने लोगों से अपील किया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर ज्यादा पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. फिलहाल हमारे यहां ओमिक्रोन का लक्षण नहीं है. ऐसे में आवश्यकता है हम सभी लोग ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें. उन्होंने लोगों से अपील किया कि संक्रमण को देखते हुए जो भी गाइडलाइन है उसका पूरी तरह से पालन करें. उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने कोरोना कि प्रथम डोज अभी तक नहीं लिया है या प्रथम डोज लेने के बाद दूसरी डोज का समय हो गया है, तो अवश्य ही अपने नजदीकी लगने वाले टीकाकरण सेंटर पर पहुंचकर टीकाकरण करा लें. यह आपके और आपके परिवार के लिए बहुत ही लाभदायक है. कोरोना से बचने के लिये टीकाकरण कराया जाना आवश्यक है.

Leave a Reply