रोहतास में 72 पॉजिटिव मिले: 58 लोग रिकवर हुए, अब एक्टिव केस 330, डेहरी बना हॉटस्पॉट

सासाराम सदर अस्पताल में कोरोना की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी

कोरोना की तीसरी लहर में हर दिन एक्टिव केस की संख्या में इजाफा हो रहा है. रोहतास जिले में शुक्रवार को 72 कोरोना के नए केस मिले. हालांकि, 58 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हो गए हैं. ऐसे में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या जिला में 330 हो गई है. फिलहाल डेहरी प्रखंड संक्रमण का हॉटस्पॉट बन रहा है. इस प्रखंड में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 109 पहुंच गया है. वहीं, दूसरे स्थान पर सासाराम प्रखंड है, जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 93 है.

सभी सक्रिय मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. इनका डिस्ट्रिक्ट कॉल सेन्टर के माध्यम से डेली हेल्थ फीडबैक लिया जा रहा है. विभाग के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी रितु राज ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 6361 लोगों की जांच की गई, जिसमें 72 नए केस मिले है. जबकि 58 मरीज रिकवर हुए हैं. जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 330 हो गई है. इसमें 320 संक्रमित इसी जिले के हैं जबकि 20 बाहर के हैं. सभी सक्रिय मरीजों को हाेम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं रेलवे स्टेशन पर संग्रहित 235 यात्रियों की सैंपल में से किसी में कोरोना का लक्षण नहीं मिला है.

वहीं, जिले में शुक्रवार को भी पुलिस-प्रशासन ने पूरे दिन मास्क जांच अभियान चलाया. एसपी आशीष भारती ने बताया कि सभी थाना क्षेत्र में मास्क जांच अभियान के दौरान बिना मास्क पहने 353 लोगों से 17 हजार 650 रुपया जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान चला कर आमलोगों को कोविड-19 महामारी से स्वयं के बचाव तथा दूसरों की सुरक्षा करने के उपाय भी बताएं जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस से स्वयं भी सजग रहें व ग्रामीणों को भी जागरूक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here