विदेशी मेहमानों ने भी रोहतास जिला के स्वच्छता अभियान की तारीफ की। स्वच्छ भारत मिशन की जमीनी हकीकत जांचने को आए यूनाइटेड नेशन की टीम मंगलवार को बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर गांव पहुंची व स्वच्छ भारत मिशन के जमीनी हकीकत से रूबरू हुई। टीम ने माना बिक्रमगंज प्रखंड का नोनहर गांव वास्तविक में स्वच्छ गांव है। एसडीएम राजेश कुमार के साथ पहुंची विश्व बैंक, वर्ल्ड वाटर एड, यूनिसेफ बैंकॉक, यूनिसेफ भारत व लंदन तथा दिल्ली से आई प्रोफेसरों की टीम ने गांव का भ्रमण कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गए काम की सराहना की। नोनहर मध्य विद्यालय पर इनके पहुंचने पर उत्साहित ग्रामीणों ने इनका स्वागत आरती, टीका व फूलों की वर्षा कर किया। वहीं स्कूली बच्चियां कल्पना, निभा, आरती व खुशबू ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया।
इसके बाद टीम में शामिल लोगों ने ग्रामीण महिला पुरुषों से बात की। लोगों से जाना कि शौचालय बनने से पहले व बनने के बाद आप कैसा महसूस करते हैं। इस पर आंगनबाड़ी, जीविका से जुड़ी दीदी, आशा कार्यकर्ता, वार्ड सदस्य, पंच व आम लोगों ने अपने अनुभव बताए। जन संवाद के बाद टीम ने गांव का मुआयना किया। दर्जनों घरों में घुस घुसकर शौचालय की वास्तविक हकीकत को जाना समझा। फिर संतुष्ट हो कर ग्रामीणों को धन्यवाद भी दिया। टीम में विश्व बैंक के प्रतिनिधि लुइस एंडरसन, वर्ल्ड वाटर एड की प्रतिनिधि सारा डोभसवेग, यूनिसेफ बैंकॉक की प्रतिनिधि नेपाल की अनु गौतम, स्वच्छता विशेषज्ञ लंदन यूनिवर्सिटी की प्रतिनिधि प्रो. बारबरा एब्स, स्वच्छ्ता मिशन दिल्ली की प्रतिनिधि नीता गोयल, यूनिसेफ प्रतिनिधि इंद्रनील घोष व शशिभूषण पांडेय शामिल थे।
वही नोनहर में टीम के साथ प्रमुख राकेश कुमार लाली, बीडीओ शशिकांत शर्मा, सीडीपीओ पद्मजा जयश्री, स्वास्थ्य प्रबंधक इरफान खां, मुखिया संघ के अध्यक्ष अंकित मिश्रा, नोनहर पंचायत की मुखिया शोभा सिंह, सरपंच सुनीता कुमारी, बीडीसी अजय गांधी, उपमुखिया बनारसी साह, उप सरपंच गुड़िया देवी, समाजसेवक संतोष चंद्रकला सहित आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका, आशा कार्यकर्ता एनवाइके सदस्य, सभी प्रेरक व काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे।
Rohtash kisi se piche nhi