रोहतास: नशे में शोर-शराबा व हंगामा कर रहे एक साथ 15 शराबी गिरफ्तार

रोहतास पुलिस ने रोहतास थाना क्षेत्र से शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में एक साथ 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि गिरफ्तार सभी शराबी थाना क्षेत्र में शराब पीकर शोर शराबा एवं हंगामा कर रहे थे, तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को धर दबोचा और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गिरफ्तार शराबियों में रोहतास थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी मंटू कुमार, काली पासवान, राम विश्वास राम, राजा विक्रमा चौधरी, प्रयाग सिंह, विजय सिंह व कुशडीहरा निवासी समसुद्दीन अंसारी, पटखौलीया गांव निवासी शिव चंद्रवंशी, नावाडीह निवासी रामायण चौधरी, मेघनाथ चौधरी व राजेश सिंह, मझगाँवा गांव निवासी पिंटू भुइयां, अरुण पासवान व प्रमोद कुमार रजवार तथा नौहट्टा थाना क्षेत्र निवासी श्रवण राम हैं.

एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रोहतास थाना अंतर्गत कुछ शराबी थाना क्षेत्र में शराब पीकर शोर शराबा एवं हंगामा कर रहे हैं, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. जिसके बाद रोहतास थाना की पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के दौरान कुल 15 शराबियों की गिरफ्तारी शराब पीकर शोर-शराबा एवं हंगामा करने के आरोप में की है. कहा कि इस संबंध में रोहतास थाना धारा-37(सी) बिहार मध निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here