रोहतास: पंचायत चुनाव से पहले 6 मुखिया समेत 19 गिरफ्तार, कर रहे थे शराब पार्टी

पंचायत चुनाव नजदीक आते ही रोहतास जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक निजी मकान में शराब पार्टी करते हुए 4 मुखिया, 2 मुखिया पति तथा 01 पूर्व पैक्स अध्यक्ष समेत 19 लोगों को शराब के नशे में पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. दरिगांव थाना क्षेत्र के पंचायत सरकार भवन के बगल में एक निजी मकान में स्थानीय मुखिया राजू पासवान सहित तीन मुखिया और दो मुखिया पति शराब पार्टी कर रहे थे. शराब पार्टी की गुप्त सूचना पुलिस को मिल गई. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया. उक्त स्थान से 1.25 लीटर देशी शराब के साथ दो पिस्टल और 23 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दरिगाँव थानान्तर्गत दरिगाँव स्थित रविन्द्र सिंह के घर में कई व्यक्तियों के द्वारा शराब का सेवन किया जा रह है. इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एएसपी सासाराम अरविन्द प्रताप सिंह के नेतृत्व में सासाराम नगर थानाध्यक्ष, दरिगॉव थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को एक विशेष टीम का गठन किया गया. एएसपी के नेतृत्व में टीम ने दरिगांव थानान्तर्गत दरिगांव स्थित रविन्द्र सिंह के घर पर छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान शराब का सेवन कर रहे दरिगांव पंचायत के मुखिया राजू पासवान, आलमपुर पंचायत के मुखिया विजय पासवान, उगहनी पंचायत के मुखिया राजवंश पासवान, नहौना पंचायत के मुखिया मुन्ना सिंह, रामपुर पंचायत के मुखिया पति धर्मेंद्र सिंह, हटा पंचायत के मुखिया पति पारस पासवान तथा सदोखर पैक्स अध्यक्ष कृष्णा सिंह, मकान मालिक रविन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

इनके अलावे उक्त शराब पार्टी से बड्डी थाना क्षेत्र के आलमपुर निवासी राम प्रवेश पासवान, शिवसागर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी दीनानाथ सिंह, चेनारी थाना क्षेत्र के हट्टा निवासी गोविन्द पासवान, पीरो थाना क्षेत्र के मझिगांव निवासी लालबाबू सिंह, शिवसागर थाना क्षेत्र में शाहपुर निवासी संजय सिंह, बड्डी थाना क्षेत्र ने रायपुर चोर निवासी रंजीत सिंह, चेनारी थाना क्षेत्र के वैरिया निवासी उमाशंकर सिंह, सासाराम मुफस्सिल  थाना क्षेत्र के विश्रामपुर निवासी अमित सिंह, दरिगांव थाना क्षेत्र निवासी शिवजी सिंह एवं मुन्ना सेठ, बड्डी थाना क्षेत्र के रायपुर चोर निवासी शिवमुनी पासवान को भी गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तारी के बाद सबकी जांच ब्रेथ एनलाईजर से जाँच करायी गयी है. जिसमें 18 व्यक्तियों का शराब पीने की पुष्टि हुई है. एसपी ने बताया कि उक्त स्थान से 1.25 लीटर देशी शराब के साथ दो पिस्टल और 23 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. जिसके संबंध में जांच की जा रही है. सभी गिरफ्तार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. एक साथ इतने मुखिया सहित अन्य लोगों का जमावड़ा क्यों लगा था इसकी भी जांच की जा रही है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here